-
Advertisement
Russia-Ukraine War: रूस युद्ध के बीच यूक्रेन राष्ट्रपति जेलेंस्की का डांस करते वीडियो वायरल
यूक्रेन (Ukraine) पर रूस के हमले के बीच राष्ट्रपति जेलेंस्की का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा था, जिसमें वह एक महिला के साथ डांस कर रहे है। राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky) के इस वीडियो को अब तक 48 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। जेलेंस्की यूक्रेन के राष्ट्रपति बनने से पहले एक कॉमेडियन थे। मीडिया रिपोर्ट्स (Media Reports) के मुताबिक, वोलोडिमिर जेलेंस्की का वायरल वीडियो 2006 का है।
यह भी पढ़ें- Russia-Ukraine War: भारतीयों को यूक्रेन की राजधानी कीव छोड़ने की एडवाइजरी जारी, यह है बड़ी वजह
जब उन्होंने एक डांस रियलिटी शो में हिस्सा लिया था। उस समय वह यूक्रेन के लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय थे। वोलोडिमिर जेलेंस्की ने न केवल रियलिटी शो डांसिंग विद द स्टार्स में भाग लिया, बल्कि शो के विजेता भी बने। वायरल हो रहे वीडियो में आप वोलोडिमिर जेलेंस्की को अपने को-स्टार के साथ डांस (Dance) करते हुए देख सकते हैं।
so apparently Zelenskyy won the Ukrainian version of Dancing with the Stars in 2006 and the tape is even better than whatever you're imagining pic.twitter.com/L1gnKD2ISr
— Kat Abu (@abughazalehkat) February 27, 2022
कभी मशहूर कलाकार थे वर्तमान राष्ट्रपति जेलेंस्की वोलोडिमिर जेलेंस्की ने बहुत कम उम्र में अपने अभिनय की शुरुआत की। वह बाद में यूक्रेन में सबसे चर्चित कलाकारों (Artists) में से एक बन गए। ऐसा कहा जाता है कि वोलोडिमिर जेलेंस्की उन लोगों में शामिल थे, जिन्होंने 2014 में सरकार के खिलाफ आवाज़ उठाई थी।
— Kat Abu (@abughazalehkat) February 27, 2022
जब यूक्रेनी सरकार ने रूसी कलाकारों के देश में काम करने पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसके बाद उन्होंने राजनीति में प्रवेश किया और राष्ट्रपति बने। रूस द्वारा यूक्रेन पर आक्रमण करने के बाद वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की की अब दुनिया भर (World) में चर्चा हो रही है।
https://twitter.com/q_zaidi/status/1498499150140575746