-
Advertisement
भारत के लोग हर साल 1.564 मिलियन टन थूकते हैं गुटखा, सबसे आगे इस राज्य के लोग
आपने रेलवे स्टेशनों या बस अड्डों में गुटखा (gutkha) थूकने से पड़े लाल निशान तो देखे ही होंगे। गुटखा थूकने से जगह-जगह गंदगी फैलती है, और इसके दाग भी बड़ी मुश्किल से निकलते हैं। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि भारत के लोग इतना गुटखा या पान (Paan) थूकते हैं, जो कई टन के बराबर हैं। बिलकुल सही पढ़ा आपने, भारत के लोग हर साल कई लाख टन तक गुटखा थूक देते हैं। ये डेटा वाकई हैरान कर देने वाला है, क्योंकि सालभर में लोग लाखों टन तक गुटखा थूक देते हैं। कई रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत (India) के लोग सालभर में 1.564 मिलियन टन गुटखा थूक देते हैं।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में गुटखा और तंबाकू पर बैन एक साल और बढ़ा, अधिसूचना जारी
अब आप सोच लीजिए भारत में गुटखे की कितनी खपत है। अगर स्विमिंग पूल (Swimming Pool) के आधार पर देखें तो लोग इतना गुटखा थूकते हैं कि उससे कई स्विमिंग पूल भरे जा सकते हैं। कहा जाता है एक ओलिंपियन पूल (Olympian Pool) में 2.5 मिलियन लीटर पानी आता है। ऐसे में कई स्विमिंग पूल भारत के लोग गुटखे थूककर भर सकते हैं। इंडिया इन पिक्सल के एक ग्राफिक के अनुसार, हर साल उत्तर प्रदेश (UP) के लोग गुटखा थूककर 46.37 पूल भर सकते हैं। उसके बाद बिहार (Bihar) का नंबर है, जहां के लोग एक साल में 2.5 मिलियन वाले 31.33 पूल भर सकते हैं। वहीं, ओडिशा के लोग 28.37, बंगाल के लोग 21.94, गुजरात (Gujrat) के लोग 20.98 और दिल्ली के लोग 1.8 पूल हर साल गुटखा थूककर भर सकते हैं। आप इन आंकड़ों से अंदाजा लगाइए कि यह भारत के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।