-
Advertisement
हिमाचल: सीएम जयराम कल करेंगे कैबिनेट बैठक, जाने किन मुद्दों पर होगी चर्चा
शिमला। हिमाचल में कल यानी गुरुवार को हिमाचल विधानसभा (Himachal Vidhan Sabha) के सचिवालय में सीएम जयराम की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक (Cabinet Meeting) होगी। बजट पेश करने से ठीक एक दिन पहले हो रही इस कैबिनेट की बैठक में कई बड़े मुद्दों पर चर्चा के साथ फैसले होने की उम्मीद है। बैठक कल हिमाचल विधानसभा सचिवालय में दोपहर 12 बजे होगी। कैबिनेट बैठक में नई पेंशन स्कीम के लिए अंदोलनरत कर्मचारियों पर भी बड़ा फैसला होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में 480 युवाओं को मिलेगी नौकरी, चार मार्च को यहां सजेगा रोजगार मेला…
हालांकि आज सीएम जयराम (CM Jai Ram Thakur) ने विधानसभा में इस मुद्दे को हल करने के लिए एक कमेटी गठन करने का ऐलान जरूर किया है। लेकिन फिर भी कर्मचारी वर्ग आंदोलन से पीछे नहीं हट रहा है। इसके साथ ही प्रदेश के स्कूल कॉलेजों में कोरेाना बंदिशों को भी कम करने पर कल कैबिनेट में मुहर लग सकती है। बता दें कि चार मार्च को सीएम जयराम ठाकुर अपने कार्यकाल का आखिरी बजट पेश करने जा रहे हैं। कर्मचारी वर्ग इस बजट भाषण में सीएम जयराम ठाकुर द्वारा ओपीएस बहाली की उम्मीद कर रहा है। इसके अलावा इस कैबिनेट की बैठक में बजट के आंकड़ों को भी मंजूरी दी जाएगी।