-
Advertisement
जनरल जोरावर सिंह की बहादुरी के किस्से सुनाने मार्कंडेय पहुंचे सेना के जवान
बिलासपुर। भारतीय सेना की 12 जैक राइफल की ओर से जनरल जोरावर सिंह की 236 वीं जयंती के अवसर पर प्रदेश के युवाओं को सेना के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से साइकिल रैली निकाली गई है ! यह रैली रविवार रात को मार्कंडेय मंदिर पहुंची, जहां पर स्थानीय लोगो ने सेना के जवानों का भव्य स्वागत किया। आज ऋषि मार्कंडेय पूर्व सैनिक परिवहन एवं कल्याण सभा जुखाला ने इन सैनिको के साथ मुलाक़ात कर अपनी पुरानी यादे ताजा की। पूर्व सैनिकों ने अपने अनुभव सांझा करते हुए इन जवानों की हौसलाअफजाई की । इस रैली में 18 जवान भाग ले रहे है ! इस रैली का प्रतिनिधित्व कर रहे कैप्टन देपेंद्र नन्दल ने बताया कि बिलासपुर में आने का उनका मुख्य उद्देश्य जरनल जोरावर सिंह को उनकी 236वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करना है !