-
Advertisement
हिमाचल में दर्दनाक सड़क हादसा, HRTC बस ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, मौके पर गई जान
दयाराम कश्यप,सोलन। हिमाचल के सोलन जिला में सड़क हादसे (Road Accident) थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बीते शनिवार को साधुपुल बस हादसे के घाव अभी तक भरे भी नहीं थे कि गुरुवार को जिला सोलन के चंबाघाट में एचआरटीसी की बस और स्कूटी की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह हादसा चंबाघाट स्थित कृषि विभाग कार्यालय के समीप हुआ। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। 108 की मदद से मृतक व्यक्ति के शव को क्षेत्रीय अस्पताल सोलन (Solan Hospital) पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: सोलन बस हादसे में चार की मौत, दो घायल; घटना की होगी जांच
हादसे में मृतक व्यक्ति की पहचान जिला सोलन के अर्की स्थित समाना पारनु के रहने वाले 38 वर्षीय भूप राम के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि भूप राम स्कूटी (Scooty) पर सोलन की तरफ आ रहा था। इसी दौरान एचआरटीसी बस (HRTC Bus) की रिकांगपिओ से चंडीगढ़ की तरफ जा रही बस से स्कूटी की जोरदार टक्कर हो गई। घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है व पुलिस ने मौके पर जांच शुरू कर दी है। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी सीताराम ने बताया कि प्रथम दृष्टिया में बस की तेज रफ्तारी घटना की वजह मानी जा रही है। पुलिस हर दृष्टि से जांच में जुटी है। उन्होंने कहा कि अर्की के समाना पारनु के रहने वाले भूप राम की इस दर्दनाक हादसे में मौत हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।