-
Advertisement
पंजाब विधानसभा में नए सीएम को लेकर भिड़ गए विधायक, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
पाकिस्तान (Pakistan) में इमरान खान की पार्टी को सत्ता से बाहर करने के ड्रामे के बाद पंजाब (Punjab) में भी माहौल गर्म हो गया है। पंजाब असेंबली में रविवार को महिला विधायकों के बीच हाथापाई हुई। सरकार और विपक्ष की विधायक आपस में गुत्थमगुत्था हो गईं। चीखती-चिल्लाती हुई महिला विधायकों (Women MLA) ने एक-दूसरे के साथ धक्का-मुक्की की और बाल भी खींचे। पाकिस्तानी जर्नलिस्ट ने सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो शेयर किया, जिसमें महिलाएं एक-दूसरे के साथ झगड़ती दिखाई दे रही हैं। इस दौरान पुरुष विधायकों ने बीच में आकर महिलाओं को लड़ने से रोका। पोस्ट के मुताबिक, महिला विधायकों के बीच यह विवाद पंजाब का नया सीएम (CM) चुनने को लेकर हुआ।
यह भी पढ़ें- सड़क पर से गुजर रहे बंदर की ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल ने की ऐसी मदद, वीडियो हो गया वायरल
भंग हो सकती है पंजाब विधानसभा
When ABBU is missing from home
Situation be like 👇#PunjabAssembly
pic.twitter.com/11OYNC3NrN— Simm (@Cast_Awayyyy) April 3, 2022
पाकिस्तान की नेशनल असेंबली (National Assembly of Pakistan) के भंग होने के बाद अब पंजाब विधानसभा के भी भंग होने की आशंका जताई जा रही है। राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने पीएम इमरान खान के सुझाव पर नेशनल असेंबली भंग कर दी थी। सूत्रों के मुताबिक, पंजाब के नए गवर्नर ओमार सरफराज चीमा पंजाब के पूर्व सीएम उस्मान बुजदार को पंजाब का केयरटेकर सीएम (Caretaker CM) बनने के लिए कह सकते हैं। इसी बीच ओमार सरफराज चीमा को इस्लामाबाद बुलाया गया है, जहां वे आज इमरान खान से मुलाकात करेंगे। मामले को करीब से जानने वाले सूत्रों ने बताया है कि इमरान खान चीमा को आगे की रणनीति के बारे में दिशा-निर्देश देंगे। इमरान खान ने बुजदार और PTI के सांसद महमूदूर राशिद को भी मिलने के लिए इस्लामाबाद बुलाया है।
रविवार को ही गवर्नर बने हैं चीमा
Farhat Aapa being our absolute favorite today in punjab assembly 🤣♥️#surprise #NoConfidenceMotion#PunjabAssembly pic.twitter.com/iMylr46SyL
— Amna☘️ (@callmeaani) April 3, 2022
पंजाब के पूर्व गवर्नर चौधरी मोहम्मद सरवर को रविवार सुबह ही पद से हटा दिया गया था, इसके बाद पंजाब से PTI नेता ओमर सरफराज चीमा को गवर्नर बनाया गया। पाकिस्तान सरकार में मौजूद सूत्रों ने बताया कि सरवर को गवर्नर पद से पाकिस्तान मुस्लिम लीग (कैद-ए-आजमद) पार्टी के नेता चौधरी परवेज इलाही के कहने पर हटाया गया। पद से हटाए जाने के कुछ देर बाद ही सरवर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि कई बड़े नेताओं के सामने होने के बावजूद इमरान खान ने पंजाब का सीएम बनने के लिए उस्मान बुजदार को चुना, क्योंकि सिर्फ वही एक नेता हैं जो नया पाकिस्तान के सपने को पूरा करने की दिशा में काम कर सकते हैं।