-
Advertisement
पांच सेकंड में बिना चाबी के चोरों ने खोली दुकान, वीडियो देख हो जाएं सतर्क
आजकल के चोरों (Thieves) ने नए-नए तरीके चोरी ढूंढ लिए है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इसमें चोर बिना चाबी के शटर खोलते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो देखकर सोशल मीडिया यूजर्स (Social Media Users) हैरान हैं।
यह भी पढ़ेंः देखें वीडियोः कैसे हवाई अड्डे पर क्रैश लैंडिग के बाद दो टुकड़े हो गया कार्गो विमान
बिना चाबी खोल देते हैं शटर
वीडियो में देखा जा सकता है कि चार चोर रात के अंधेरे में एक दुकान (Shop) के पास आते हैं। इसके बाद वह बिना चाबी के मजबूत शटर को तोड़ देते हैं। वीडियो में देख सकते हैं कि चोरों ने शटर को मात्र एक कपड़े के माध्यम से महज पांच सेकंड के भीतर खोल दिया। इसके बाद चोर दुकान के अंदर रखा सारा कीमती सामान उड़ा ले जाते हैं। यह घटना सीसीटीवी कैमरे (CCTV Cameras) में कैद हो गई, जिसके बाद अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। चंद सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि सबसे पहले रात के अंधेरे में शातिर चोर गली में आकर खड़े होते हैं। इसके बाद वह आसपास का जायजा लेते हैं कि कहीं कोई है तो नहीं। फिर चारों चोर अपने हाथों से शटर उठाकर खोलने की कोशिश करते हैं। हालांकि जब वह इसमें कामयाब नहीं हो पाते हैं तो एक गमछा निकालकर शटर के हैंडल में फंसाते हैं और उसे ताकत लगाकर ऊपर उठा देते हैं।
नहीं देखी होगी ऐसी शातिर चोरी
वीडियो (Video) में देख सकते हैं कि बहुत ही आसानी से शटर का बीच का हिस्सा बाहर आ जाता है। इसके बाद शटर खुलते ही चोर दुकान के अंदर जाते हैं और सारा कीमती सामान चुराकर वहां से नौ दो ग्यारह हो गए। वीडियो को इंस्टाग्राम पर giedde नाम के अकाउंट से अपलोड किया गया है। वीडियो को काफी तेजी से देखा जा रहा है, वहीं वीडियो देखकर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखाए, मेरे मोहल्ले में ऐसी चोरी हो चुकी है।