-
Advertisement
चमत्कार! महिला के सीने में निकला सींग, डॉक्टर भी देखकर हो गए हैरान
कुदरत और भगवान के आगे साइंस (Science) हमेशा फेल हो जाती है। कुदरत के करिश्मे से जहां वैज्ञानिक हैरान रह जाते हैं तो वहीं डाक्टरों (Doctors) के लिए यह किसी चमत्कार से कम नहीं है। इसी कड़ी में मलेशिया से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक महिला के सीने में सींग (Horn) निकल आया। पहले उस स्थान पर महिला को खुजली शुरू हुई और फिर इसके बाद वहां सींग देखकर महिला के होश उड़ गए।
यह भी पढ़ें- इंसानों की तरह दौड़ते हुए बंदर का वीडियो वायरल, आप भी यहां देखें
दरअसल, यह घटना मलेशिया (Malaysia) के एक शहर की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शुरू में इस महिला के सीने में खुजली शुरू हुई तो उसे लगा कि यह नॉर्मल खुजली है। इसके बाद जब उसे अधिक समस्या हुई तो उसने दवा (Medicine) शुरू की, लेकिन फिर भी उसको फायदा नहीं हुआ। इसके बाद उसने देखा कि उस पर कुछ निकल रहा है। जब वह डॉक्टर के पास फिर पहुंची तो उसकी जांच की गई।
डॉक्टरों की टीम ने जांच में पाया कि यह एक प्रकार की सींग है और यह धीरे-धीरे बढ़ती ही जा रही है। महिला (Women) को डॉक्टरों ने बताया कि इसका समय पर इलाज करना जरूरी है, नहीं तो इसका आकर और लंबाई काफी बड़ा हो सकता है। और यही हुआ भी, महिला के सीने पर निकला यह सींग धीरे-धीरे पांच सेंटीमीटर का हो गया। डॉक्टरों ने निर्णय लिया कि अब इसे सर्जरी (Surgery) के जरिए निकाला जाएगा।
डॉक्टरों ने सर्जरी कर महिला के शरीर से इस सींग को निकाल दिया। उन्होंने बताया कि दुर्लभ स्किन इंफेक्शन (Rare Skin Infection) के चलते महिला की छाती पर यह सींग निकल आया था। डॉक्टरों ने यह भी बताया कि यह एक त्वचीय सींग (Dermal Horn) हैं, जो केराटिन, बालों, त्वचा और नाखूनों में एक प्रोटीन (Protein) के निर्माण के कारण होते हैं। हालांकि अच्छी बात यह है कि उसे सर्जरी के जरिए निकाला जा चुका है।