-
Advertisement
हिमाचलः सड़क पार कर रहे तेंदुए को ट्रक ने मार दी टक्कर, मामला दर्ज
पांवटा साहिब। चंडीगढ़-पांवटा साहिब-देहरादून नेशनल हाइवे-07 पर एक ट्रक ने सड़क पार कर रहे तेंदुए को टक्कर मार दी। हादसे में तेंदुए की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ट्रक चालक घटनास्थल से फरार हो गया। यह घटना बीती रात करीब 9:30 बजे पेश आई। पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर लिया है और आगामी जांच जारी है।
यह भी पढ़ें- हिमाचल: गोविंद सागर झील में तैरता मिला महिला का शव, दो माह में तीसरी वारदात
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा करोंदा वाली घाटी नजदीक सुखचैनपुर के पास पेश आया। यहां एक टाटा-407 हरियाणा नंबर के ट्रक चालक ने तेज रफतारी से अपने ट्रक को चलाते हुए सड़क पार कर रहे एक तेंदुए को टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रक चालक अपने ट्रक को लेकर मौका से फरार हो गया। जबकि हादसे में तेंदुए की मौका पर ही मौत हो गई। मामले की पुष्टि एसपी सिरमौर ओमापति जमवाल ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस घटना के संबंध में मामला दर्ज करके मृतक तेंदुए को आगामी कार्रवाई हेतु वन विभाग के सुपुर्द किया है। मामले की जांच जारी है।