-
Advertisement
दम तोड़ती हमारी प्यारी HRTC
/
HP-1
/
Apr 26 20223 years ago
हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से एचआरटीसी हादसों की खबरों की बाढ़ सी आई हुई है। पंडोह में बस हादसे में ड्राइवर की जान चली गई, चंबा में चलती बस में आग लग गई, कहीं बस को छह की जगह पांच टायरों के सहारे चलाया जा रहा है तो कहीं चलती बस से डीजल का टैंक गिर जा रहा है। बसों को धक्का लगाकर स्टार्ट करना या अचानक कहीं पर ठप हो जाना तो एचआरटीसी के लिए आम बात हो गई है।
Tags