-
Advertisement
सड़क किनारे फंसा दिव्यांग, डिलीवरी बॉय ने ऐसे की मदद, वीडियो वायरल
इंटरनेट पर जहां हर दिन कई सारी मजेदार वीडियो वायरल होती रहती हैं, वहीं बहुत सारी वीडियो ऐसी भी वायरल होती हैं, जिसे देखकर हम भावुक हो जाते हैं। हाल ही में सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक ऐसी ही वीडियो वायरल हुई है, जो आपके दिल को छू लेगी। इस वीडियो में एक डिलीवरी बॉय अपना काम छोड़कर दिव्यांग व्यक्ति की मदद करता हुआ नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ें- हल्दी के फंक्शन में लड़कों ने दुल्हन के साथ की ऐसी हरकत, वीडियो हुई वायरल
ये वायरल वीडियो जापान (Japan) की बताई जा रही है। वायरल वीडियो में एक दिव्यांग व्यक्ति अपनी व्हीलचेयर पर बैठकर फुटपाथ पर जाने की कोशिश करता हुआ नजर आ रहा है। इसी बीच वहां एक डिलीवरी बॉय (Delivery Boy) अपनी गाड़ी रोकता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि डिलीवरी बॉय अपनी गाड़ी सड़क के साइड पर लगाकर दिव्यांग (Handicapped) की मदद के लिए आता है। वह धीरे से उसकी व्हीलचेयर को आगे बढ़ाता है और उस आदमी को फुटपाथ पर चढ़ने की मदद करते है।
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @goodnews_movement नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो की कैप्शन में यूजर ने लिखा जापान में एक डिलीवरी वर्कर गाड़ी चला रहा था और उसने देखा कि व्हीलचेयर में एक व्यक्ति को फुटपाथ पर उठने में परेशानी हो रही है। ड्राइवर ने अपनी कार रोकी और मदद के लिए दौड़ा! शानदार कार्य। वीडियो को अब तक करीब 80 हजार लाइक्स और 1.2 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।
वीडियो पर बहुत सारे लोग कॉमेंट्स भी कर रहे हैं। वीडियो पर कॉमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा इसी को इंसानियत कहते हैं। हर जरूरतमंद की मदद करनी चाहिए। जबकि, एक अन्य यूजर ने कॉमेंट में अपना जापान का किस्सा शेयर करते हुए लिखा कि ऐसा जापान में होता है। मैं वहां पांच साल रहा, एक बार मुझे ट्रेन में थोड़ा असहज महसूस हुआ और मैं बाथरूम की तरफ दौड़ने लगा, जब मैं बाहर आया तो एक शख्स पानी की बोतल लेकर खड़ा था। उसने देखा कि मैं बीमार हूं तो वे मेरे लिए पानी लेकर आया और फिर पानी मुझे देकर चला गया।