-
Advertisement

मुंह दिखाई पर आशीर्वाद देने पहुंचे सांसद, दुल्हन ने मांग ली ऐसी चीज
अक्सर हम देखते हैं कि जब भी किसी लड़की की शादी होती है तो ससुराल में मुंह दिखाई की रस्म अदा की जाती है। इस रस्म में दुल्हन को कई तरह के तोहफे दिए जाते हैं। वहीं, कुछ लोग इस दौरान दुल्हन को खुद पूछते हैं कि उन्हें मुंह दिखाई में क्या चाहिए। ऐसा ही एक मामला अलीगढ़ से सामने आया है, जहां एक सांसद (MLA) दुल्हन की मुंह दिखाई के लिए पहुंचे थे और यहां दुल्हन ने उनसे ऐसा कुछ मांग लिया जिसे बारे में जानकर आप हैरानी हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें- दहेज के लिए घर से निकाली गई थी मधुमिता, स्थापित कर दिया वुडक्राफ्ट का बड़ा ब्रांड
बता दें कि इस दुल्हन ने एमएलए से ना तो पैसे मांगे ना ही जेवरात। दुल्हन ने सांसद से सड़क बनवाने के लिए कहा। जानकारी के अनुसार, ये मामला खैर विधानसभा क्षेत्र के कसीसो गांव का है। 2 मई, 2022 को गांव के नवीन शर्मा के बेटे दीपांशु शर्मा की शादी हाथरस की रहने वाली बबली शर्मा से हुई। दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देने के लिए रविवार को सांसद सतीश गौतम भी पहुंचे। इसी दौरान जब बबली सांसद से आशीर्वाद लेने पहुंची तो वो मुंह दिखाई की रस्म में शगुन देने लगे तो इसी बीच दुल्हन ने सांसद से शगुन में मंदिर तक जाने वाले रास्ते को पक्का करवाने की मांग रखी। दुल्हन की इस डिमांड को सुनकर वहां मौजूद सभी लोग दंग रह गए। वहीं, सांसद ने एक महीने के अदंर सड़क बनाने का आश्वासन दिया। लोगों का कहना है जिस सड़क की मांग की गई है, वे आज तक कभी पक्की नहीं हुई है। पानी के कारण सड़क की हालत अक्सर खराब रहती है। अब सांसद ने एक महीने में सड़क बनाने का वादा किया है, जिससे पूरे गांव में खुशी की लहर है।