-
Advertisement

कूड़ा उठा रहे सफाईकर्मी के साथ बच्चे ने किया प्रैंक, वीडियो हुई वायरल
बच्चों को अक्सर मौज-मस्ती करते या शैतानी करते देखा जा सकता है। कुछ बच्चे तो बेहद शरारती होते हैं और वे कभी-कभी ऐसी शरारत कर देते हैं, जिससे कि सामने वाले के पसीने छूटने लगते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसी वीडियो वायरल हुई है, जिसमें एक बच्चा कूड़ा उठाने वाले शख्स के साथ प्रैंक (Prank) करता हुआ नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ें- मुंह दिखाई पर आशीर्वाद देने पहुंचे सांसद, दुल्हन ने मांग ली ऐसी चीज
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक सड़क के किनारे से कुछ कूड़े के लिफाफे पड़े हुए हैं, जिसे सफाई कर्मचारी एक-एक करके उठाकर ट्रक में डाल रहा है। इसी दौरान जैसे वे आखिरी लिफाफा उठाने लगता है तो वे कांप जाता है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि आखिरी लिफाफे में बच्चा छिपा हुआ होता है। बच्चा सफाई कर्मचारी के साथ प्रैंक करता है। ऐसे में जैसे ही सफाई कर्मचारी लिफाफा उठाता है तो वे हड़बड़ा जाता है। इसके बाद सफाई कर्मचारी जोर से सांस लेने की कोशिश करता है और इसके बाद जब वे काबू में आ जाता है तो हंसने लगता है। ये वायरल वीडियो देखने में काफी मजेदार है।
Lil bro funny asf for that 🤣 (h/t fjerry/TT) pic.twitter.com/HYlpeT2Uvy
— Overtime (@overtime) May 6, 2022
ट्विटर पर इस वीडियो को @overtime नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो की कैप्शन में यूजर ने लिखा बच्चे के लिए ये मजाक अच्छा था, लेकिन सफाई कर्मचारी की जान निकल गई थी। वीडियो को अब तक दो मिलियन व्यूज और 130.9 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं, वीडियो को अब तक लोग 16.6 हजार रिट्वीट भी कर चुके हैं और बहुत सारे लोग वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।