- Advertisement -
सोशल मीडिया पर आए दिन कई सारी वीडियो वायरल होती रहती हैं। हाल ही में ट्विटर पर एक ऐसी वीडियो वायरल हुई है, जिसे देखकर आप दंग रह जाएंगे। दरअसल, ये वायरल वीडियो अमेरिका (America) की है, जहां पर एक शख्स को 60 मंजिला टॉवर पर चढ़ते हुए देखा गया।
वायरल वीडियो में दिखने वाला शख्स इंस्टाग्राम पर मैसन डेसचैम्प्स के नाम से जाने जाता है। इस एक्टिविस्ट ने खुद को प्रो-लाइफ स्पाइडरमैन बताया है। वायरल वीडियो में डेसचैम्प्स को एक ग्रे हुडी, दस्ताने और पैंट पहनकर इमारत पर चढ़ते हुए देखा जा सकता है। डेसचैम्प्स बिल्डिंग के बाहरी हिस्से से 1,070 फुट तक चढ़ गए थे। इस बीच ऊंची बिल्डिंग के नीचे खड़े राहगीरों ने उनकी ये वीडियो रिकॉर्ड कर ली। मैसन डेसचैम्प्स (Maison Deschamps) ने कहा कि उन्होंने एंटी-अबॉर्शन मैसेज फैलाने के लिए हाल ही में गगनचुंबी इमारत पर चढ़ना शुरू किया।
Walking to get coffee in San Francisco and this dude is just climbing a building pic.twitter.com/aTzeXLVBa8
— Trent (@BarstoolTrent) May 3, 2022
ट्विटर पर ये वीडियो @BarstoolTrent नाम के अकाउंट से शेयर की गई है। वीडियो को अब तक 1.1 मिलियन व्यूज और 1900 के करीब लाइक्स मिल चुके हैं। वीडियो पर बहुत सारे लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। सैन फ्रांसिस्को पुलिस विभाग का कहना है कि टावर को नापने के बाद, डेसचैंप्स को ट्रेसपासिंग और गिरफ्तारी का विरोध करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।
- Advertisement -