-
Advertisement
अब व्हाट्सएप पर बिना कुछ लिखे शेयर करें फीलिंग्स, जानिए पूरा प्रोसेस
आजकल ज्यादातर लोग व्हाट्सएप (Whatsapp) इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं, हाल ही में व्हाट्सएप पर एक नया फीचर रोल आउट किया है। इस नए फीचर में अभी 6 इमोजी को रोल आउट किया गया है, इनमें थम्स-अप, दिल, हंसने, दुखी, शानदार और थैंक्स जैसी इमोजी शामिल की गई है। आज हम आपको व्हाट्सएप के इस नए फीचर को इस्तेमाल करने का तरीका बताएंगे।
यह भी पढ़ें- अब नहीं लगाने पड़ेंगे RTO के चक्कर, ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के बदले नियम
गौरतलब है कि व्हाट्सएप के इस नए फीचर की जानकारी व्हाट्सएप पैरेंट कंपनी मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने अपने फेसबुक पेज से दी थी। बता दें कि इस व्हाट्सएप रिएक्शन फीचर की मदद से आप किसी भी चैट पर बिना टेक्स्ट मैसेज के इमोजी की मदद से अपने एक्सप्रेशन शेयर कर सकते हैं। ये फीचर सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम और फेसबुक पर पहले से मौजूद है। वहीं, अब व्हाट्सएप ने भी इमोजी से रिएक्शन करने का फीचर लॉन्च कर दिया है। इस फीचर को व्हाट्सएप यूजर आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।
ऐसे करें इस्तेमाल
इसके लिए सबसे पहले आपको अपना व्हाट्सएप अपडेट करना पड़ेगा। इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए यूजर को चैट बॉक्स में जाकर इमोजी को सेलेक्ट नहीं करना होगा। इसके लिए यूजर्स को बस चैट में मैसेज पर लॉन्ग प्रेस करना होगा। इसके बाद कई तरह की इमोजी वाला एक पॉप-अप मैसेज आएगा। इस पर क्लिक करके आप इमोजी से रिप्लाई कर सकते हो।