-
Advertisement
हिमाचलः विस्फोटक पदार्थ से टकराया युवक का दराट और हुआ जोरदार धमाका
ऊना। उपमंडल बंगाणा की पीपलू पंचायत में विस्फोटक पदार्थ के फट जाने से खेतों में काम कर रहा एक युवक घायल हो गया है। घायल युवक को उपचार के लिए सिविल अस्पताल बंगाणा में भर्ती करवाया गया है। स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच आरंभ कर दी है। जानकारी के मुताबिक सोलह सिंगी धार की पंचायत पिपलू के गांव बैरड का 21 वर्षीय युवक समीर मोहम्मद अपने खेतों में काम कर रहा था कि अचानक उसके दराट से विस्फोटक पदार्थ टकरा गया। जिससे घटनास्थल पर जोरदार विस्फोट हुआ व विस्फोटक पदार्थ उसके शरीर से चिपक गया व युवक घायल हो गया।
यह भी पढ़ें- हिमाचल: 10वीं की छात्रा से युवक ने किया दुष्कर्म, पीड़िता और आरोपी दोनों नाबालिग
युवक के परिजनों ने उसे गंभीर हालत में सिविल अस्पताल पहुंचाया। क्षेत्र में कयास लगाए जा रहे हैं कि शिकारियों द्वारा यह विस्फोटक पदार्थ जंगली जानवरों के शिकार के लिए डाला गया होगा। इस संबंध में थाना प्रभारी प्रेमपाल शर्मा ने बताया कि चिकित्सकों की शिकायत पर विस्फोट से संबंधित मामला दर्ज कर लिया गया है व जांच की जा रही है। पुलिस की टीम सुबह घटनास्थल पर जाकर जांच करेगी।