-
Advertisement

2 साल के बच्चे ने मां के फोन से ऑर्डर किया कुछ ऐसा, टिप में दिए 1200 रुपए
पहले के समय में बच्चों ने फोन देखे भी नहीं होते थे। वहीं, आजकल के छोटे-छोटे बच्चे में फोन चलाने में किसी एक्सपर्ट से कम नहीं है। कुछ बच्चे इतने होशियार होते हैं कि वे अपने माता-पिता को बताए बिना ही चौंकाने वाले काम कर देते हैं। हाल ही में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें एक बच्चे ने अपने माता-पिता को आर्थिक संकट में डाल दिया।
यह भी पढ़ें:IAS ऑफिसर ने शेयर की दिल छू लेने वाली कविता, पढ़कर भावुक हो जाएंगे आप
जानकारी के अनुसार, अमेरिका के टेक्सास में एक दो साल के बच्चे ने अपनी मां के स्मार्टफोन से 31 चीज बर्गर ऑर्डर कर दिए। इतना ही नहीं बच्चे ने डिलीवरी के लिए 16 डॉलर (1,200 रुपए) टिप भी दी। इस मामले की जानकारी केल्सी बुर्खाल्टर गोल्डन ने फेसबुक पर दी। उसने लिखा कि उसके बेटे बैरेट ने डोर डैश ऐप का इस्तेमाल करके थोक में बर्गर ऑर्डर कर दिए। हालांकि, बाद में आर्डर कैंसिल नहीं किया गया। फेसबुक पोस्ट पर केल्सी बुर्खाल्टर गोल्डन ने पोस्ट के साथ चीजबर्गर्स के ढेर के साथ 2 साल के बच्चे की तस्वीर भी शेयर की है। केल्सी बुर्खाल्टर गोल्डन ने पोस्ट में लिखा ‘मेरे पास मैकडॉनल्ड्स से 31 चीजबर्गर हैं, क्या कोई दिलचस्पी लेगा। मेरा 2 साल का बच्चा डोर डैश से ऑर्डर करना जानता है।
केल्सी ने बताया कि जब उसने बैरेट को मोबाइल फोन का चलाते हुए देखा तब उसे लगा कि वह सिर्फ तस्वीरें ले रहा है। उन्होंने बताया कि बैरेट ने मैकडॉनल्ड्स आउटलेट से 31 चीजबर्गर ऑर्डर कर दिए थे। ऑर्डर की कुल बिल की राशि $61.58 डॉलर थी। वहीं, बैरेट ने $16 की टिप भी दी। केल्सी ने कहा कि मुझे लगता है कि मुझे ऐप को छिपाने की जरूरत है क्योंकि डोरडैश सुरक्षित नहीं है।