-
Advertisement
बहू ने तस्कर सास की खोली पोल, शौचालय की टंकी से निकली देसी शराब की बोतलें
बिहार (Bihar) के गोपालगंज के मांझागढ़ थाना क्षेत्र में सास-बहू का एक अजब किस्सा सामने आया है, जहां बहू ने ही शराब का व्यापार कर रही सास को गिरफ्तार करवा के शराब मुक्त समाज बनाने का संदेश दिया। दरअसल, मामला फुलवरिया गांव का है, जहां सास शराब का व्यापार करती थी, लेकिन यह व्यापार उसकी बहू को पसंद नहीं आ रहा था।
यह भी पढ़ें- हिमाचलः प्रेमी की निकली बारात तो महिला ने लगा लिया फंदा, सुसाइड नोट भी छोड़ा
जानकारी के अनुसार, सास ने शराब की तस्करी के लिए घर के शौचालय की टंकी से सटे एक बड़ा गड्ढा खुदवा लिया था, जिसमें शराब की बोतलें रखी जाती थीं। बहू ने परेशान होकर इसकी सूचना पुलिस को दे दी। बताया जा रहा है कि शराब की टंकी उस जगह बनाई गई थी, जहां पुलिस का पहुंचना मुश्किल था।
गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने गुरुवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर फुलवरिया गांव में की गई छापेमारी में 52 लीटर देसी शराब बरामद की गई है। इसके अलावा 42 लीटर अर्धनिर्मित देसी शराब, दो किलो नौसादर, गैस सिलेंडर सहित शराब बनाने के कई उपकरण बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि महिला शराब तस्कर शारदा देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि शारदा देवी घर में ही मिनी शराब फैक्ट्री चल रही थी। पुलिस अब शराब के नेटवर्क को खंगाल रही है।
–आईएएनएस