- Advertisement -
आनी। हिमाचल के कुल्लू जिला में पुलिस ने एचआरटीसी की बस (HRTC Bus) में सफर कर रहे एक व्यक्ति से 3.228 किलोग्राम चरस (Charas) बरामद की है। पुलिस को यह सफलता आनी में मिली है। नए साल के शुरुआत में ही पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन ब्रांच की टीम ने पुलिस उपमंडल आनी के अंतर्गत एचआरटीसी की बस में सफर कर रहे एक व्यक्ति से 3 किलो 228 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है। डीएसपी आनी रविंद्र सिंह नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि चरस तस्कर की पहचान राकेश कुमार पुत्र बुद्धि सिंह निवासी डीम डाक घर जाओंए तहसील आनी जिला कुल्लू के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन ब्रांच की टीम के हेड कॉस्टेबल अनुपम कुमार और उनके सहयोगियों ने आनी के जाबो से रामपुर व्या बागीपुल-निरमण्ड होकर जा रही बस को रोका और चालक, परिचालक की मौजूदगी में बस में बैठी सवारियों और उनके सामान की तलाशी लेनी शुरू की। तभी पांच नंबर सीट पर बैठा राकेश कुमार कुछ घबराया हुआ प्रतीत हुआ तो उसके बैग की तलाशी ली गयी। बैग में से प्लास्टिक में लिपटी 3 किलो 228 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस ने आरोपित राकेश कुमार को हिरासत में लेकर एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
इसी तरह से मंडी (Mandi) जिला के सुंदरनगर में बीएसएल थाना पुलिस ने अपर बैहली पंचायत के मसोह गांव में एक सूचना के आधार पर छापामारी कर एक महिला के स्वामित्व में 3 हजार मिली लीटर अवैध शराब (Illegal liquor) बरामद की है। पुलिस ने मामले में आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस दल एएसआई नीलम कुमार के नेतृत्व में अपर बैहली में गश्त पर था। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली की क्षेत्र में एक महिला शराब का अवैध कारोबार करती है। जिस पर पुलिस ने महिला के ठिकाने पर छापामारी कर इसके पास से 3 हजार मिली लीटर अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले में गहनता से जांच की जा रही है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
- Advertisement -