-
Advertisement
घर पर बिना बताए निकला युवक आश्रम के पास मिला बेहोश, अस्पताल में हुई मौत
ऊना। जिला अम्ब उपमंडल के तहत जनुही गांव का एक युवक बेहोशी हालत में मिला, उसे अम्ब अस्पताल ले जाया गया। यहां से चिकित्सकों ने उसे क्षेत्रिय अस्पताल ऊना के लिए रेफर किया। इसके बाद परिजन उसे होशियारपुर के निजी अस्पताल में ले गए, जहां पर युवक की मौत हो गई। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और युवक की संदिग्ध मौत के कारणों की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें- हिमाचलः धर्मशाला में कॉलेज की छात्रा ने की आत्महत्या, चंबा की रहने वाली थी
जानकारी के अनुसार अशीष कुमार पुत्र तरसेम निवासी जनुही डाकघर नैहरियां बुधवार को घर में बिना बताए कहीं चला गया था। परिजनों ने जब तलाश की तो सुबह बेहोशी हालत में बाबा पिंडी आश्रम अम्ब के पास मिला। इसके बाद परिजन उसे अम्ब के स्वास्थ्य केंद्र में ले गए। यहां से चिकित्सकों ने युवक को आगामी उपचार के लिए ऊना के क्षेत्रीय अस्पताल के लिए रेफर किया लेकिन स्वजन उसे होशियारपुर ले गए। वहां पर उसकी मौत हो गई। मामले की पुष्टि एसपी अर्जित सेन ने की है। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए ऊना अस्पताल में भेजा है।