-
Advertisement
नहीं देखी होगी ऐसी तितली, पंख बंद करने के बाद बन जाती है सूखा पत्ता
दुनियाभर में जीव-जंतुओं की अलग-अलग प्रजातियां हैं। इन जीव-जन्तुओं में से कुछ जीव बेहद सुंदर होते है, जिन्हें देखकर हम मंत्रमुग्ध हो जाते हैं। आपने कई सारी तितलियां देखी होंगी, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी तितली (Butterfly) के बारे में बताएंगे, जो रंग-बिरंगी होने के साथ-साथ एक सूखे पत्ते की भांति रंग बदल लेती है। इस तितली को देखकर कोई भी धोखा खा जाए कि ये तितली है या फिर कोई सूखा पत्ता।
यह भी पढ़ें:इस जीव के पास हैं 9 दिमाग, 3 दिल, जानिए कहां पाया जाता है यह
ये तितली अपनी आंखें बंद रखती है तो ये किसी सूखे पत्ते के जैसे दिखती है। वहीं, जब ये तितली उड़ती है तो ये अपने पंख खोल लेती है, जिससे ये पता चलता है कि ये एक तितली है। ऐसे नहीं तो ये एक सूखे पत्ते जैसी दिखती है। इन पंखों की खास बात ये हैं कि ये तितली को खतरनाक शिकारियों से बचाते हैं। इस तितली का नाम द डेड लीफ बटरफ्लाई (The Dead Leaf Butterfly) है।
डेड लीफ बटरफ्लाई ट्रॉपिकल एशिया (Tropical Asia) में पाई जाती है। इस तितली के बारे में कहा जाता है कि ये तितली धोखा देने में माहिर होती है। जब कोई चिड़िया दूसरा शिकारी इसके करीब आते हैं तो ये अपने पंख को बंद कर लेती है और और ऐसा करके ये खुद को शिकारियों से आसानी से बचा लेती है। इस तितली को देखकर बहुत सारे लोगों ने हैरानी जताई है। वहीं, काफी सारे लोग इसे कुदरत का करिश्मा कह रहे हैं।