-
Advertisement
छात्राओं को मासिक धर्म स्वच्छता का यूं पढ़ाया पाठ
सीनियर सेकेंडरी गर्ल्स स्कूल ऊना में शनिवार सुबह समेकित बाल विकास परियोजना के माध्यम से विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस मनाया गया। इस मौके पर नगर परिषद की अध्यक्ष पुष्पा देवी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की, वहीं सीडीपीओ कुलदीप सिंह दयाल और स्थानीय स्कूल के प्रधानाचार्य भी विशेष रूप से मौजूद रहे। इस मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने लघु नाटिका के माध्यम से छात्राओं को मासिक धर्म स्वच्छता का पाठ पढ़ाया। शिविर में विशेष रूप से आई महिला चिकित्सकों ने भी छात्राओं को इस बारे विशेष जानकारी प्रदान की।