-
Advertisement
KCCB की ब्रांचों में ऑडिट करवाने पर मिली खामियां, 224 मैनेजरों को नोटिस जारी
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक (Kangra Central Co-operative Bank) के कई अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल, बैंक प्रबंधन ने कई मामलों को लेकर 200 से ज्यादा ब्रांच मैनेजरों और अन्य अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। अब जल्द ही कई अधिकारियों पर सस्पेंशन की गाज गिर सकती है।
यह भी पढ़ें- हिमाचल: ऑटो चालक को ऑनलाइन शॉपिंग पड़ी महंगी, 1399 रुपए में मिली खिलौना घड़ी
गौरतलब है कि कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक प्रबंधन द्वारा पिछले महीने ऑडिट करवाया गया था। इस दौरान शाखाओं में कई प्रकार की खामियां सामने आई। जिसके चलते बैंक प्रबंधन ने एनपीए के आधार पर कर्मचारियों को नोटिस जारी किए हैं। बता दें कि इस समय कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक में इस समय तकरीबन 224 ब्रांच हैं। बैंक प्रबंधन ने मैनजर्स के अंडर आ रहे ऑडिट में गड़बड़ियां पकड़ी हैं। वहीं, प्रबंधन ने एक हफ्ते के अंदर सभी मैनेजर्स को जवाब देकर स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश दिए हैं।
कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के एमडी विनोद कुमार ने बताया कि ब्रांच मैनेजरों को कारण बताओं नोटिस दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई हैं, जहां भी खामियां पाई गई हैं उन्हें जल्द दुरुस्त किया जाएगा। वहीं, जिन ब्रांचों ने अच्छा काम किया है उन बैंकों को काम के लिए प्रशंसा पत्र दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि बैंक की कई ब्रांचें घाटे में चल रही हैं तो कुछ ब्रांचों में लोन रिकवरी अभी तक नहीं हो सकी हैं।