-
Advertisement
हिमाचल: सरकारी स्कूलों में छात्रों को मिलेंगे बैग, बस एक माह का इंतजार और
शिमला। हिमाचल के सरकारी (Himachal Govt School) स्कूलों में पढ़ रहे छात्रों का स्कूल बैग (School Bag) का इंतजार अब खत्म होता दिख रहा है। बच्चों को अगले माह यह स्कूल बैग मिलने की उम्मीद है। इसके लिए सिविल सप्लाई निगम ने कंपनी को 70 दिन के अंदर बैग उपलब्ध करवाने को कहा है। बता दें कि हिमाचल के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को सरकार की तरफ से मुफ्त में स्कूल बैग (Free School Bag) दिए जाते हैं। यह स्कूल बैग चार कक्षाओं के छात्रों को दिए जाएंगे। जिसमें पहली, तीसरी, छठी और 9वमी कक्षा के छात्र शामिल हैं। यह स्कूल बैग वर्दी के रंग के होंगे और अलग-अलग साइज के होंगे। छोटी कक्षा के छात्रों के बैग सामान्य साइज के होंगे जबकि बड़ी कक्षाओं के छात्रों के लिए बड़े स्कूल बैगों की खरीद की जा रही है।
यह भी पढ़ें- सीएम जयराम बोले: सराज को मिला मान-सम्मान बरकरार रखना आपके जिम्मे
वर्ष 2019 में सरकार की ओर से पीएम मोदी (PM Modi) और सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) की फोटो लगे स्कूल बैग छात्रों को दिए गए थे। चुनावी साल को देखते हुए सरकार ने इस बार भी बच्चों को स्कूल बैग देने का फैसला किया है। बताया जा रहा है कि छात्रों को दिए जाने वाले यह स्कूल बैग वर्दी के रंग के ही अनुसार होंगे। हिमाचल के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 4 कक्षाओं के करीब 2.50 लाख छात्रों को यह स्कूल बैग वितरित किए जाएंगे। इसके लिए छात्रों (Student) को अभी एक माह का ही इंतजार करना पड़ेगा। यह बैग पहली, तीसरी, छठी और नौवीं कक्षा के छात्रों को अलग-अलग साइज के मुफ्त में उपलब्ध करवाए जाएंगे। राज्य आपूर्ति निगम के प्रबंध निदेशक राजेश्वर गोयल ने बताया कि कंपनी को जुलाई के पहले हफ्ते में बैग के आर्डर को पूरा करने को कहा गया है। उसके बाद ही बच्चों को बैग बांटे जांएगे।