-
Advertisement

धर्मशाला पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर ने पीएम मोदी दौरे की तैयारियों का लिया जायजा
Last Updated on June 7, 2022 by Vishal Rana
धर्मशाला। सीएम जयराम ठाकुर हमीरपुर के कार्यक्रम में भाग लेने के बाद देर शाम को धर्मशाला पहुंचे। शाम 7 बजे के करीब सीएम जयराम ठाकुर के हेलीकॉप्टर ने साई मैदान धर्मशाल में लैंड किया। यहां सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा देश के सभी मुख्य सचिवों के साथ होने वाली बैठक स्थल की तैयारियों का जायजा लिया। जिसके बाद सीएम जयराम ठाकुर का काफिला धर्मशाला के सर्किट हाउस के लिए रवाना हो गया। सीएम जयराम ठाकुर का रात्रि ठहराव भी सर्किट हाउस धर्मशाल में ही होगा।
यह भी पढ़ें: HRTC में शामिल हुई 16 नई बसें, सीएम जयराम ने दिखाई हरी झंडी; इन सुविधाओं से हैं लैस
धर्मशाला पहुंचने पर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लिए यह खुशी की बात है कि एक सप्ताह के भीतर ही देश के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद व देश के पीएम नरेंद्र मोदी का आना हो रहा है। 10 जून को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) व 16 जून को पीएम नरेंद्र मोदी जिला कांगड़ा में आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसमें खास बात यह है कि पीएम और राष्ट्रपति दोनों का धर्मशाला में रात्रि ठहराव भी रहने वाला है जो अमूमन नही होता। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि धर्मशाला में पीएम नरेंद्र मोदी की देश के सभी मुख्य सचिवों (All Chief Secretaries of the Country) के साथ बैठक होगी। जो कि दो दिन तक चलेगी। वहीं पंजाब में खालिस्तानी समर्थकों द्वारा निकली गई रैली पर जयराम ठाकुर ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि पंजाब में जो भी हालात बन रहे है वह दुर्भाग्यपूर्ण है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…