-
Advertisement
तानाशाही का नया अंदाज दीपेंद्र हुड्डा घर पर ही कैद
/
HP-1
/
Jun 15 20223 years ago
कांग्रेस नेता एवं राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा को आज सुबह से ही उनके 15 तालकटोरा रोड स्थित सरकारी आवास पर एक तरह से कैद कर दिया गया है। कांग्रेस के ट्विटर हैंडल पर इससे जुड़ा वीडियो अपलोड करते हुए लिखा गया है कि एक राज्यसभा सांसद को इस तरह घर में कैद कर देना कौन सा कानून है। इस तरह कैद करके भाजपाई हुकूमत हमें डरा नहीं सकती। आज हर कार्यकर्ता राहुल गांधी की आवाज है और #DeshKiAawazRahul है।
Tags