-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2022/06/congress-1.jpg)
पवन खेड़ा कांग्रेस के संचार विभाग में मीडिया और प्रचार के बने चेयरमैन
नई दिल्ली। कांग्रेस ने पवन खेड़ा (Pawan Khera) को तत्काल प्रभाव से पार्टी के संचार विभाग में मीडिया और प्रचार के चेयरमैन के रूप में नियुक्ति दी है। अभी तक खेड़ा पार्टी के प्रवक्ता की जिम्मेदारी निभा रहे थे। अब उनके कद को बढ़ाया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
Tags