-
Advertisement
जयराम पहुंचे पालमपुर-शांता से मिले
सीएम जय राम ठाकुर (Jai Ram Thakur) ने आज कांगड़ा जिला के पालमपुर स्थित विवेकानंद चिकित्सा अनुसंधान न्यास के कायाकल्प संस्थान में पूर्व सीएम शांता कुमार (Shanta Kumar) से भेंट की। सीएम जयराम ने यहां स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ विचारक मदन दास देवी से भी भेंट की।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
Tags