-
Advertisement
Big Breaking: हिमखंड की चपेट में आई एचआरटीसी की बस, एक की मौत, 7 घायल
किलाड़। हिमाचल प्रदेश में आज एक दर्दनाक हादसा हुआ है। पांगी मुख्यालय के किलाड़ से चंबा (Chamba) आ रही एचआरटीसी की बस (HRTC Bus) हिमखंड (Glacier) की चपेट में आ गई। हादसे में एक की मौत (Death) हो गई जबकि 7 लोग घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है। हिमखंड की चपेट में आने से कैंटर, पिकअप और बोलेरो गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई है।
दुर्घटना में योगराज पुत्र रघुवीर गांव दियोड़ा (आयु 42 वर्ष ) की मृत्यु हुई है और मोहनलाल पुत्र जालम गांव धुलेई, तुलसीराम उर्फ मनी पुत्र अचला गांव लड्डन, नीतू पत्नी टेकचंद गांव कठवाड, चरण सिंह पुत्र कर्म सिंह गांव सरयूडा , नागेश कुमार पुत्र बालकृष्ण गांव ओवडी , विशेष पुत्र विजय कुमार निवासी लुधियाना, नरेन सिंह पुत्र योगराज गांव दियोड़ा घायल है। घायलों को पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय चंबा में उपचार के लिए भेजा गया है ।
हादसा साच पास से करीब तीन किलोमीटर की दूरी पर है। सूचना मिलने पर तीसा प्रशासन ने मौके पर दो एंबुलेंस भेजीं। चंबा के डीसी,डीसी राणा (DC Rana) ने बताया कि घायलों को तीसा सिविल अस्पताल पहुंचाया गया है। उन्होंने कहा कि हादसे में एक की मौत हो गई है। याद रहे कि ये इलाका हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के बेहद दूर-दराज के क्षेत्र में आता है। जिला प्रशासन द्वारा मृतक के परिवार को दस हजार रुपयों और घायलों को पांच-पांच हजार की फौरी राहत उपलब्ध करवाई गई है।
सीएम जयराम ने चंबा बस हादसे पर दुःख व्यक्त किया
सीएम जयराम ठाकुर ने आज चम्बा-किलाड़ सड़क मार्ग पर साच पास के समीप हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस पर अचानक चट्टानें गिरने से हुए बस हादसे पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। बस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई जबकि 7 व्यक्ति घायल हो गए।हादसे में घायल हुए व्यक्तियों को उपचार के लिए पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय चंबा ले जाया गया है। सीएम ने दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए ईश्वर से इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। उन्होंने हादसे में हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी कामना की है।