-
Advertisement
युवा कांग्रेस की ये है नई टीम रायजादा ने दिए चुनावी टिप्स
युवा कांग्रेस ऊना इकाई की एक अहम बैठक रविवार को कोटला कलां स्थित कांग्रेस कार्यालय में आयोजित की गई। इस मौके में ऊना विधानसभा क्षेत्र के विधायक सतपाल सिंह रायजादा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को अहम चुनावी टिप्स प्रदान किए। इस बैठक के दौरान ऊना शहर के लिए कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं की नई कार्यकारिणी का भी ऐलान किया गया। इस दौरान विधायक सतपाल सिंह रायजादा ने कार्यकर्ताओं को पार्टी का इतिहास बताते हुए संगठन की मजबूती के लिए काम करने का आह्वान किया। वहीं विधायक रायजादा ने भाजपा पर रिवाज बदलने के ब्यान पर पलटवार करते हुए जमकर जुबानी प्रहार किये।