-
Advertisement
सीएम जयराम के थुनाग में बाढ़ जैसे हालात-मचा हड़कंप
सीएम जयराम ठाकुर के गृह विधानसभा क्षेत्र सराज में मूसलाधार बारिश के कारण नाले में अचानक बढ़े जलस्तर से रौद्र रूप देखने को मिला है। सराज क्षेत्र की ग्राम पंचायत थुनाग में मूसलाधार बारिश के कारण दि स्टेट कॉपरेटिव बैंक थुनाग के समीप नाले में भारी मात्रा में पानी व मलबा आने से बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। गनीमत यह रही कि नाले में अचानक से जलस्तर बढ़ने से किसी प्रकार का जान का नुकसान नहीं हुआ। नाले में बाढ़ का पानी आने से स्थानीय निवासी तुले राम पुत्र कनारू राम गांव खमरार तहसील थुनाग के ग्रीन हाउस में पानी और मिट्टी घुस जाने के कारण फूल की खेती खराब हो गई। इसके उपरांत नाले आया पानी और मलबा एक अन्य स्थानीय लोग अजय कुमार पुत्र गुलाब सिंह गांव थुनाग के घर की निचली मंजिल में घुस गया। फर्नीचर व अन्य समान को नुकसान पहुंचा है। एसडीएम थुनाग पारस अग्रवाल ने कहा कि मौके के हालातों को लेकर जायजा करने के बाद डैमेज रिपोर्ट तैयार की जा रही है।