-
Advertisement
NEET Admit Card 2022: एनटीए ने जारी किए परीक्षा के एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड
नई दिल्लीः देश भर के मेडिकल कॉलेजों में यूजी सीट पर दाखिले के लिए आयोजित होने वाली नीट परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी हो गया है। बता दें कि neet.nta.nic.in पर छात्र अपना एडमिट कार्ड देख सकते हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने परीक्षा के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप पहले ही जारी कर दिए थे. जिसे भी उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। बता दें कि पेपर भारत के लगभग 543 शहरों और भारत के बाहर 14 शहरों में आयोजित किया जाएगा। यह परीक्षा (NEET Exam) दोपहर 02:00 बजे शुरू होकर शाम 05:20 बजे खत्म होगी।
यह भी पढ़ें- MC Shimla:हाई कोर्ट ने वार्डों के डिलिमिटेशनआदेश पर रोक लगाई रोक, 16 अगस्त को अगली सुनवाई
इस तरह डाउनलोड करें अपना एडमिट कार्ड
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं
उम्मीदवार होम पेज पर दिख रहे NEET UG के टैब पर जाएं
कैंडिडेट लॉगिन पर क्लिक करें
उम्मीदवार इस नए पेज पर सभी आवश्यक जानकारी भरें और सबमिट पर क्लिक करें
उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें.
एडमिट कार्ड का एक प्रिंट आउट निकालना न भूलें
इस साल NEET UG परीक्षा में बैठने के लिए कुल 18,72,341 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है। इन सभी उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड आज (मंगलवार) जारी कर दिए गए। एनटीए 17 जुलाई को एनईईटी यूजी 2022 को पेन-एंड-पेपर मोड में आयोजित करेगा। छात्र कृपया ध्यान दें कि परीक्षा के लिए उन्हें एग्जाम हॉल में अपना एडमिट कार्ड ले जाना अनिवार्य होगा। इसके बिना उन्हें परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा।
NEET 2022 परीक्षा की अवधि 3 घंटे 20 मिनट तक कर दी गई है। नीट 2022 अपडेटेड परीक्षा पैटर्न के अनुसार, 200 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनमें से उम्मीदवारों को 180 का उत्तर देना होगा। इसके अलावा, उम्मीदवार एक और बात का ध्यान दें कि प्रवेश पत्र में दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें और उसके अनुरुप ही सेंटर पहुंचे। इसके साथ ही परीक्षा में कोविड-19 प्रोटोकॉल का खास ध्यान रखना होगा। परीक्षा के दौरान मास्क पहनना अनिवार्य होगा।