-
Advertisement
स्कूल में नहीं मिला एडमिशन, दबंगों ने लाठी-डंडों से कर दी प्रिंसिपल की पिटाई
राजस्थान में दबंगों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे कभी भी और किसी भी स्थान पर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक वाकया राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर में सामने आया है। यहां स्कूल में एडमिशन ना देने पर स्कूल प्रिंसिपल की दबंगों ने लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल (Viral) हो रही है।
यह भी पढ़ें- बच्चों को पड़ी गर्मी की छुट्टियां, मां ने बनाया चौंकाने वाला टाइम टेबल
दबंगों ने बेखौफ नबदई थाना क्षेत्र में आने वाले सरकारी स्कूल में घुसकर प्रिंसिपल (Principal) की पिटाई कर दी। प्रिंसिपल की पिटाई के दौरान किसी शख्स ने चुपके से इस सारी वारदात की वीडियो बना कर इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस पिटाई में प्रिंसिपल बुरी तरह से जख्मी हो गए, जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पिटाई की वजह प्रिंसिपल की ओर से कुछ बच्चों को एडमिशन ना देना माना जा रहा है। इसी के साथ प्रिंसिपल ने कुछ बच्चों को आंगनबाड़ी सेंटर में भेज दिया था। जबकि, प्रिंसिपल का कहना कि स्कूल में सारी सीटें फुल थीं। इस कारण उन्हें दाखिला नहीं दिया जा सकता था। इतनी सी बात पर दबंगों ने उनकी पिटाई कर डाली।
वहीं, इस संबंध में भरतपुर के एएसपी अनिल मीणा ने बताया कि पुलिस ने प्रिंसिपल की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। वायरल वीडियो भी हमें मिल गई है। आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।