-
Advertisement
हरिद्वार से गंगाजल लाए कांवड़िए तो लोगों ने ऐसे किया स्वागत
ऊना। श्रावण मास में भगवान महादेव का महा अभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की टोलियां हरिद्वार से पवित्र गंगाजल को कांवड़ में लेकर आती हैं। करीब 2 वर्ष तक कोविड-19 के चलते स्थगित की गई कांवड़ यात्रा इस बार फिर शुरू हुई है। 10 से 12 दिन की कावड़ यात्रा को पूरा कर जिला में लौट रहे कांवड़ियों का स्वागत रविवार को जिला वासियों ने पुष्प वर्षा और ढोल नगाड़ों के साथ किया। सोमवार को भगवान महादेव का महा अभिषेक कांवड़ यात्रा के दौरान हरिद्वार से लाए गए पवित्र गंगाजल से होगा। वहीं इसी उपलक्ष्य में जिला भर के कई शिवालयों में उत्सव का माहौल भी है।