-
Advertisement
जयराम के ड्रीम प्रोजेक्ट पर सवाल विरोध में चलेगी अब तिरंगा यात्रा
बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति कार्यकारिणी की बैठक कार्यकारी अध्यक्ष प्रेम दास चौधरी की अध्यक्षता में हुई। सीएम जयराम ठाकुर से बार बार आग्रह करने पर भी ना तो मिलने का समय दे रहे हैं और ना ही जो पत्र समिति ने उन्हें भेजे उसका जवाब दे रहे हैं। इसका अर्थ यही निकलता है कि वह एकतरफा बल्ह के किसानों को उजाड़ने के लिए कृतसंकल्प हैं। कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने एक मत से प्रस्तावित बल्ह हवाई अड्डे के विरोध में कड़े से कड़ा संघर्ष करने का निर्णय लिया है। कार्यकारिणी ने निर्णय लिया कि बल्ह में प्रस्तावित हवाई अड्डे के विरोध में 5 अगस्त 2022 से 7 अगस्त 2022 तक गांव-गांव में संपर्क अभियान तेज कर उसके पश्चात 9 अगस्त 2022 को समस्त क्षेत्र में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। याद रहे कि प्रस्तावित बल्ह हवाई अड्डा सीएम जयराम ठाकुर का ड्रीम प्रोजेक्ट है।