-
Advertisement
HPBOSE ने जारी किया टेट टीजीटी नॉन मेडिकल व भाषा अध्यापक परीक्षा का शैड्यूल
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने TET- June 2022 के आठ विषयों में से दो विषयों टेट टीजीटी नॉन मेडिकल व टेट भाषा अध्यापक की परीक्षाओं का शैडयूल जारी कर दिया है। इन में टीजीटी ( नॉन मेडिकल) की परीक्षा 31 जुलाई को सुबह दस बजे से 12.30 बजे तक होगी। इसके अलावा भाषा अध्यापक की परीक्षा भी इसी दिन यानी 31 जुलाई को 2 बजे से साढ़े चार बजे तक होगी। ये परीक्षाएं अढाई घंटे की होगी।
यह भी पढ़ें:#HPU ने बिना मेरिट लिस्ट के जारी किया BA फाइनल का रिजल्ट, 16,457 छात्र पास
परीक्षार्थी उपरोक्त लिखित परीक्षाओं के लिए अपने अनुक्रमांक पत्र (Admit Card/Roll No. Slip) बोर्ड की वेबसाइट www.hpbose.org पर दर्शाए गए लिंक TET-June-2022 पर जाकर अपना Application No. व Date of Birth डालकर डाउनलोड कर सकते हैं, इसके अतिरिक्त बोर्ड कार्यालय द्वारा जारी, अनुक्रमांक पत्र (Admit Card/Roll No. Slip) में उल्लेखित परीक्षार्थी के विवरण जैसे की परीक्षार्थी के नाम, पिता के नाम, जाति व उपजाति में परीक्षार्थी से ऑनलाईन आवेदन करते समय अगर कोई त्रुटि हो गई हो तो बोर्ड कार्यालय के परीक्षा विनियम में वर्णित नियम 14.2.4 के तहत परीक्षार्थी अनुक्रमांक पत्र (Admit Card/Roll No. Slip) जारी होने की तिथि से (15 दिनों के भीतर) दिनांक:- 10 -08-2022 तक तक बोर्ड कार्यालय में शुद्धि के लिए दस्तावेजों सहित आवेदन कर सकते है, इसके उपरांत विभागीय परीक्षा शाखा द्वारा उपरोक्त विषयों के विवरणों में शुद्धि हेतु विचार नहीं किया जाएगा। उपरोक्त के अतिरिक्त अनुक्रमांक पत्र अलग से डाक के माध्यम से नही भेजे जाएंगे। परीक्षा केन्द्र या अनुक्रमांक सम्बन्धी किसी भी जानकारी के लिए परीक्षार्थी बोर्ड के दूरभाष न0 01892-242192 पर सम्पर्क कर
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page