-
Advertisement
लोक निर्माण विभाग ने किया ऐसा कांड सुन कर आप भी कहोगे, हद है यार !
शिमला: शिमला के ढली उपनगर में टायर पंचर का काम करने वाले सुदेश कुमार लोक निर्माण विभाग के कारनामे से परेशान हैं. ढली में पंचर की दुकान पर कर घर परिवार का गुजर-बसर करने वाले सुदेश कुमार का आरोप है कि उसकी दुकान के आगे विभाग ने 5 फुट का डंगा लगा दिया. इस डंगे की वजह से दुकान आने-जाने का रास्ता बाधित हो गया है. यही नहीं, विभाग की ओर से दुकान के आगे ही मिट्टी का ढेर भी लगा दिया गया है इस वजह से टायर पंचर का काम करने वाले सुदेश कुमार को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिला प्रशासन और नगर निगम के पास बार-बार गुहार लगाने के बावजूद कोई भी समस्या सुनने को राजी नहीं है.