-
Advertisement
रिटायर शिक्षिका ने व्हाट्सएप पर कर दी ऐसी गलती, लगा 21 लाख रुपए का चूना
आजकल आए दिन ऑनलाइन फ्रॉड के कई किस्से सामने आ रहे हैं। हाल ही में एक रिटायर शिक्षिका को व्हाट्सएप (Whatsapp) लिंक को टैप करना भारी पड़ गया। दरअसल, लिंक पर टैप करते ही उनका बैंक अकाउंट हैक (Hack) हो गया और उन्हें 21 लाख रुपए का चूना लग गया।
ये भी पढ़ें-छत पर मोबाइल टावर लगवाने के नाम पर हो रही ठगी, ऐसे मैसेज से रहें सावधान
ये मामला आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के अन्नामय्या जिले के मदनपल्ले शहर का है। यहां रेडेप्पनईडू कॉलोनी की रहने वाली वरलक्ष्मी ने बताया कि उन्हें लगातार मैसेज आ रहे थे कि उनके खाते से पैसे काट लिए गए हैं। जिसके बाद उन्होंने बैंक से संपर्क किया, जहां उन्हें पता चला कि उसका खाता हैक कर लिया गया है और उसके खाते से 21 लाख रुपए निकाल लिए गए हैं। इसके बाद उन्होंने साइबर क्राइम पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।
वहीं, पुलिस का कहना है कि व्हाट्सएप लिंक साझा करना और फिर ऐप उपयोगकर्ता का बैंक खाता हैक करना जालसाजों के लिए आम काम हो गया है। उन्होंने बताया कि साइबर अपराधी व्हाट्सएप नंबरों के लिंक भेज कर अकाउंट हैक कर रहे थे और उनके जरिए पैसे निकाल रहे थे।