-
Advertisement
भगवान श्री गणेश को क्यों कहा जाता है विनायक, यहां पढ़े कहानी
गणेश चतुर्थी को कुछ ही दिन रह गए हैं। भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि भगवान श्री गणेश को समर्पित है। इस साल गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) 31 अगस्त को मनाई जाएगी। आज हम आपको बताएंगे कि भगवान श्री गणेश का नाम विनायक कैसे पड़ा।
ये भी पढ़ें-इस दिन मनाई जाएगी गणेश चतुर्थी, विघ्नहर्ता का आशीर्वाद पाने के लिए करें ये उपाय
कथाओं के अनुसार, भगवान शिव की पत्नी पार्वती (Parvati) हमेशा अपने काम भगवान शिव के गणों को आदेश देकर करवाती थी। गण भी उनकी आज्ञा का तुरंत पालन करते थे। गणों के इस स्वभाव से पार्वती बहुत खुश रहती थीं। कहा जाता है कि पार्वती माता की दो सखियां जया और विजया बहुत ही रूपवान, गुणवान और मधुर वचन बोलने वाली थीं। पार्वती माता उनसे बहुत प्यार करती थीं। पार्वती माता उनके साथ बहुत समय बिताती थीं।
कहा जाता है कि एक दिन जया और विजया ने पार्वती माता को अपना कोई गण होने की बात कही। इस पर पार्वती माता ने भगवान शिव (Lord Shiva) के गणों के नाम गिनाते हुए कहा कि एक क्या अपने पास करोड़ों गण हैं। इस पर सखियों ने कहा लेकिन ये कण भगवान शिव की आज्ञा का पालन पहले करेंगे। वहीं, कुछ दिन बाद माता पार्वती स्नान करने जा रही थीं। उन्होंने नंदी को कहा कि वे नहाने जा रही हैं और कोई आए तो उसे द्वार पर ही रोक देना। इतना कह कर वे नहाने चले गई। इसके बाद अभी पार्वती स्नान ही कर रही थी कि अचानक वहां भगवान शिव आ गए और अंदर जाने लगे। इस पर नंदी ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन भगवान शिव ये कह कर अदंर चले गए कि उन्हें कोई काम है। इसी बीच स्नान कर रही पार्वती भगवान शिव को देखकर लज्जा से सिकुड़ गई।
ये भी पढ़ें-Ganesh Chaturthi: क्यों चढ़ाई जाती है भगवान गणेश को दूर्वा, जानिए इसका महत्व
वहीं, भगवान शिव बिना कुछ कहे अपना काम करके वहां से वापस चले गए। पार्वती माता को लगा कि नंदी ने उनके आदेश की उपेक्षा की है। इसके बाद पार्वती माता को अपनी सखियों की बात याद आई कि शिव के गण पहले शिव की आज्ञा मानेंगे। इस पर पार्वती ने सोचा कि अगर मेरा अपना गण होता तो वे भगवान शिव को कभी अंदर नहीं आने देता। इसके बाद उन्होंने अपने शरीर के मैल से एक चेतन पुरुष की रचना की, जो सभी गुणों से संपन्न, दोषों से रहित, सुंदर अंग वाला, अद्भुत शोभायमान, महाबली और पराक्रमी था। पार्वती माता ने उसे सुंदर वस्त्र और आभूषणों से सुसज्जित कर पुत्र कहा और विनायक (Vinayak) नाम दे दिया।