-
Advertisement
युवा कांग्रेस ने राज्यपाल को खून से खत लिखा पूछा-बिलासपुर अस्पताल में कब आएंगे डॉक्टर
बिलासपुर। जिला बिलासपुर युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष ठाकुर (Bilaspur Youth Congress President Ashish Thakur) की अगुवाई में क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में चल रही अव्यवस्थाओं को लेकर क्रमिक भूख हड़ताल (Gradual Hunger Strike) दसवें दिन में प्रवेश कर गई है। आज दसवें दिन सदर युंका उपाध्यक्ष अक्षय शर्मा व एनएसयूआई (NSUI) नेता विक्रांत ठाकुर हड़ताल पर बैठे। आशीष ठाकुर (Ashish Thakur) ने बताया कि इतने दिन हो जाने के बाबजूद सरकार और स्वास्थ्य विभाग गहरी निद्रा में है।
यह भी पढ़ें:कांग्रेस ने हिमाचल की जनता को दी 10 गारंटियां, सत्ता में आते ही होंगी पूरी
उन्होंने बताया कि गुस्साए युवाओं ने आज महामहिम राज्यपाल को अपने खून से पत्र लिखा (Letter With Blood) और इस पत्र को डीसी के माध्यम से राज्यपाल को भेजा पत्र के माध्यम से युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कहा है कि 10 दिन बीत जाने के बाबजूद सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई है। उन्होंने महामहिम राज्यपाल से मांग की है कि प्रदेश सरकार को आदेश जारी करें और जल्द से जल्द क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में चिकित्सकों की नियुक्तियां की जाएं, ताकि जनता को राहत मिल सके। आशीष ठाकुर ने सरकार और स्वास्थ्य विभाग को चेताया है कि अगर जल्द नियुक्तियां नहीं होंगी तो युवा कांग्रेस का आंदोलन और उग्र होगा और उसकी पूरी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग की होगी। इस मौके पर जिला युवा कांग्रेस महासचिव पंकज ठाकुरए जिला युंका महासचिव कमल किशोर, शहरी युवा कांग्रेस अध्यक्ष वसीम मूसा, सदर युंका सचिव विकास कुमारए बंटी, राहुल ठाकुर व अन्य युवा उपस्थित रहे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group