-
Advertisement
हिमाचल कैबिनेट: आयूष विभाग में होगी चिकित्सकों की भर्ती, प्लानिंग एरिया से बाहर होंगे क्षेत्र
शिमला। हिमाचल में बुधवार को सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) में कई बड़े फैसलों पर मुहर लगी है। कैबिनेट बैठक में आयुष विभाग (Ayush Department) में 98 चिकित्सकों के पद भरने को मंजूरी प्रदान की गई है। यह पद पूर्व सैनिकों के कोटे से भरे जाएंगे। इनमें से 68 पद सीधी भर्ती के आधार पर और शेष बैचवार आधार पर भरे जाएंगे। इसके अलावा कैबिनेट बैठक में प्लानिंग एरिया (Planning Area) से क्षेत्रों को बाहर करने को लेकर भी बड़ा फैसला लिया है। हिमाचल के कई क्षेत्रों को भवन मालिकों को राहत देते हुए यह निर्णय लिया गया। कैबिनेट ने राजस्व मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में बनाई गई कैबिनेट उप समिति की सिफारिशों को स्वीकृति प्रदान की है। इसके तहत प्लानिंग एरिया से क्षेत्रों को बाहर करने के संबंध में बड़ा निर्णय लिया गया है। इस निर्णय से प्रदेश के सभी जिलों में भवन निर्माता लोगों को राहत प्राप्त होगी।राजस्व मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में गठित कमेटी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग से दूरी तय की गई है कि कौन से भवन नियमों के दायरे में आएंगे और कौन से बाहर होंगे। जिला मुख्यालय मंडल मुख्यालय सहित सभी क्षेत्रों से कुछ हिस्सों को बाहर किया गया है।
टाउन एंड कंट्री प्लानिंग एक्ट, 1977। उप-समिति ने चार लेन राजमार्गों के दोनों ओर नियंत्रण चौड़ाई के किनारे से 50 मीटर से अधिक के क्षेत्र को राष्ट्रीय राजमार्गों के दोनों ओर नियंत्रण चौड़ाई के किनारे से 30 मीटर और राष्ट्रीय राजमार्ग से 10 मीटर की दूरी पर बहिष्कृत करने की सिफारिश की। राज्य राजमार्गों/प्रमुख जिला सड़कों के दोनों ओर नियंत्रण चौड़ाई का किनारा। प्रस्तावित बहिष्कार से पूरे राज्य में 21 योजना क्षेत्रों और 15 विशेष क्षेत्रों के निवासियों को लाभ और लंबे समय से वांछित राहत मिलने की संभावना है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group