-
Advertisement
दाऊद इब्राहिम पर 25 लाख का इनाम, गुर्गों के खिलाफ उठा ये कदम
भारत में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने डी कंपनी से जुड़ी जांच में बड़ी कार्रवाई करते हुए अंडरवर्ल्ड दाऊद इब्राहिम पर 25 लाख रुपए के इनाम की घोषणा की है। इसके अलावा दाऊद के सहयोगियों पर भी इनाम की घोषणा की गई है।
यह भी पढ़ें- भारत में पहली तिमाही में जीडीपी 13.5 फीसदी से बढ़ी
बता दें कि एनआईए ने इसी साल 3 फरवरी को एक एफआईआर (FIR) दर्ज की थी, जिसमें दाऊद इब्राहिम, छोटा शकील, अनीस इब्राहिम, जावेद चिकना और टाइगर मेमन के खिलाफ हथियारों की तस्करी, नार्को टेररिज्म, मनी लॉन्ड्रिंग, अंडरवर्ल्ड क्रिमिनल सिंडिकेट और गलत तरीके से जमीन हड़पने का आरोप है। इसके अलावा जैश और अलकायदा जैसे आतंकी संगठनों के साथ जुड़ने का भी आरोप है।
वहीं, अब इस मामले में एनआईए ने इन सभी कुख्यात आतंकवादियों पर इनाम घोषित किया है। इसमें दाऊद इब्राहिम पर 25 लाख रुपए, छोटा शकील पर 20 लाख रुपए, अनीस इब्राहिम पर 15 लाख रुपए, टाइगर मेमन पर 15 लाख रुपए और जावेद चिकना पर भी 15 लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया है।
मोस्ट वॉन्टेड है दाऊद इब्राहिम
जानकारी के अनुसार, साल 1993 में मुंबई बम धमाके के अलावा भारत में कई आतंकी गतिविधियों के पीछे दाऊद का ही हाथ है। 2003 में यूनाइटेड नेशन्स सिक्योरिटी काउंसिल ने भी दाऊद पर 25 मिलियन डॉलर का इनाम घोषित किया था। भारत में मोस्ट वॉन्टेड की लिस्ट में दाऊद के अलावा लश्कर-ए-तैयबा चीफ हाफिज सईद, जैश-ए-मोहम्मद चीफ मौलाना मसूद अजहर, हिजबुल मुजाहिदीन के सैयद सलाहुद्दीन और करीबी अब्दुल रउफ असगर भी शामिल हैं।