-
Advertisement
हिमाचल: करोट पंचायत में हुए घोटाले की अब तक नहीं हुई जांच, अब कोर्ट जाएंगे पूर्व प्रधान
हमीरपुर। उपमंडल सुजानपुर की ग्राम पंचायत करोट में हुए घोटाले (Scam) की शिकायत के बाद भी जांच ना होने से इसी पंचायत के पूर्व प्रधान खासे नाराज हैं। करोट पंचायत के पूर्व प्रधान पीसी आजाद ने करीब आठ माह पहले अपनी ही पंचायत पर घोटालों के आरोप लगाए थे और उसकी पंचायत अधिकारी से शिकायत भी की थी।
यह भी पढ़ें:हिमाचल हाईकोर्ट ने सुरक्षित रखा महिलाओं को बस किराये में 50 फीसदी छूट मामले का फैसला
हमीरपुर में पीसी आजाद ने बताया कि वर्ष 2015 से लेकर 2020 तक करोट पंचायत में हुए घोटालों की जांच राजनीति कारणों की भेंट चढ़ने के कारण टांय-टांय फिस होती रही। उन्होंने कहा कि सूचना के अधिकार के तहत विकास कार्यों की सूचनाएं लेने के बाद जिला पंचायत अधिकारी को पंचायत प्रधान के विरुद्ध शिकायत (Complaint) पत्र भेजा था, लेकिन आज 253 दिन बीत जाने के बाद भी जांच अधूरी ही है। जो जांच हुई भी है उसके बारे में भी उन्हें कुछ नहीं बताया गया। आजाद ने कहा कि जिला पंचायत अधिकारी व पंचायती राज विभाग (Panchayati Raj Department) के शिमला कार्यालय तक उन्होंने पत्राचार किया, लेकिन कुछ नहीं हुआ। आजाद ने कहा कि वे अब न्यायालय (Court) का दरवाजा खटखटाने को मजबूर हैं।
पी सी आजाद ने कहा कि करोट पंचायत (Karot Panchayat) में 2015 से लेकर 2020 तक करीब छह विकास कार्यों में घपले हुए हैं। इस बारे उन्होंने पंचायती राज विभाग के शिमला कार्यालय तक पत्राचार किया। इसके बाद जांच तो शुरू हुई, लेकिन राजनीतिक दबाव में आरोपियों पर कोई कार्रवाई अब तक नहीं हुई। उन्होंने कहा कि जांच में क्या पाया गया, इसकी सूचना भी उपलब्ध नहीं करवाई जा रही है। उन्होंने चेतावनी दी है कि मामले को लेकर अब वह कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।
वहीं इस बारे में जब पंचायत की पूर्व प्रधान पिंकी ने बताया कि पीसी आजाद ने जिन कार्यों की जांच मांगी थीए विभाग तथा बीडीओ ने उन्हें पूरा कर उन्हें क्लीनचिट दे दी है। पूर्व प्रधान पीसी आजाद पंचायत की झूठी बदनामी कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ करोट पंचायत की वर्तमान प्रधान मंजू कुमारी ने बताया कि मामला उनके कार्यकाल का नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे कुछ पता नहीं और ना ही वह इस बारे ज्यादा कुछ बता सकती हूं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group