-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2022/09/bl-santosh.jpg)
धर्मशाला में बोले बीएल संतोष-मेरा चुनावी अनुभव, बूथ जीता तो विधान सभा जीती
धर्मशाला। राष्ट्रीय सगंठन महामंत्री बीएल संतोष (National Organization General Secretary BL Santosh) बुधवार को दिल्ली से कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंचे (Arrive at Kangra Airport) तथा सीधे सर्किट हाउस धर्मशाला पहुंचे। वहां पर उन्होंने कांगड़ा-चम्बा लोकसभा क्षेत्र (Kangra-Chamba Lok Sabha Constituency) के पूर्व में रहे मंडल अध्यक्ष व जिला अध्यक्षों के साथ एक बैठक की। इस दौरान उन्होंने होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर उनके पुराने अनुभवों को साझा किया तथा 2022 में रिवाज बदले और फिर से प्रदेश में बीजेपी (BJP) की सरकार बने इस विषय को साझा करते हुए पूर्व मंडल व मंडलों से अनुभवों को लेकर बताया कि बूथ जीता तो विधान सभा जीती।
यह भी पढ़ें:केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और सीएम जयराम ठाकुर के कार्यक्रम को कोर्ट की सशर्त इजाजत
इस बैठक में विशेष रूप से दविंद्र सिहं राणा सह चुनाव प्रभारी हिमाचल प्रदेश (Davinder Singh Rana cum election in-charge Himachal Pradesh) ने भी कार्यकतओं का मार्ग दर्शन किया। इसके साथ बैठक में त्रिलोक कपूर प्रदेश भाजपा महामंत्री एवं कांगड़ा-चम्बा प्रभारी ने भी कार्यकर्ताओं का मार्ग दर्शन किया और विधान सभा चुनावों में मिशन रीपीट को लेकर अपने विचारों को साझा किया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group