-
Advertisement
बीजेपी में टिकट आवंटन का फॉर्मूला, परिवारवाद पर सख्ती-उम्र में रियायत !
हिमाचल प्रदेश में अब महज कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं । ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस में टिकट आवंटन को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं … एक ओर जहां कांग्रेस ने टिकट आवंटन की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है और जल्द ही चुनावों के लिए प्रत्याशियों के नामों की घोषणा भी कांग्रेस कर सकती हैं वहीं बीजेपी ने भी टिकट आवंटन को लेकर अपना फॉर्मूला लगभग तय कर लिया है। हिमाचल प्रदेश में टिकट आवंटन को लेकर जहां बीजेपी परिवारवाद पर सख्त रहेगी वहीं पार्टी उम्र बढ़ने के मामले में रियायत दे सकती है। यह फैसला बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने लिया है। इस संबंध में बीते दिन हिमाचल BJP की चुनाव प्रबंधन कमेटी की बैठक में भी चर्चा हुई है।