-
Advertisement
हिमाचल: शरारती तत्वों ने सड़क किनारे खड़ी दो बाइकों और एक वैन को लगाई आग
कुल्लू। हिमाचल के कुल्लू जिला में शरारती तत्वों ने दो बाइकों (Two Bikes) और एक वैन (Van) को आग लगा दी। आग (Fire) लगने से तीन वाहन पूरी तरह से जलकर राख हो गए। यह हादसा कुल्लू की पार्वती वैली के दुर्गम बनाशा में हुआ है। हादसे की सूचना पुलिस को भी दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया और अज्ञात लोगों (Unknown People) के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। यह पूरी घटना साथ ही की एक दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है।
यह भी पढ़ें- हिमाचल में दर्दनाक हादसाः हाइड्रा ने शिक्षिका को रौंदा, पीजीआई ले जाते तोड़ा दम
मिली जानकारी के अुनसार बनाशा में शरारती तत्वों ने 2 बाइकों और एक वैन को आग लगा दी। इस आग से तीनों वाहन लगभग पूरी तरह से जलकर राख हो गए। आग इतनी भयंकर थी कि इन तीनों वाहनों के पास खड़ी एचआरटीसी की बस (HRTC Bus) सहित अन्य वाहन भी चपेट में आ सकती थे, लेकिन स्थानीय ग्रामीणों की मुस्तैदी से अन्य वाहन जलने से बच गए। बाइक व वैन चालकों ने पुलिस में मामले को लेकर शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं पूरी घटना पास की दुकान में लगे सीसीटीवी (CCTV) में कैद हो गई। बताया जा रहा है कि शरारती तत्वों ने पहले वैन और बाइक पर पेट्रोल छिड़का उसके बाद आग लगा दी। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
लाहुल की चंद्रताल में डूबे युवक का शव बरामद
हिमाचल के लाहुल स्पीति (Lahaul Spiti) में चंद्रताल झील (Chandratal Lake) में डूबे युवक का शव बरामद कर लिया गया है। गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक के शव को ढूंढने में सफलता पाई। बता दें कि युवक के शव को ढूंढने के लिए टीम को सुंदरनगर से बुलाया गया था। गोताखोरों की टीम ने शव को निकाल कर पुलिस के हवाले कर दिया है। मृतक व्यक्ति की पहचान कुल्लू के बुराग्रां निवासी पवन के रूप में हुई है। पवन तीन दिन पहले झील में गिरा था। तभी से उसकी तलाश की जा रही थी। अब पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपेगी।