-
Advertisement
दुनिया के दस पढ़े-लिखे देशों में अमेरिका और ब्रिटेन शुमार नहीं
यूं तो अमेरिका और ब्रिटेन (America and Britain) काफी डेवलप कंट्री हैं। यहां हर सुविधा मौजूद है। यहां तकनीक भी चरम पर है। पर आपको यह जानकर हैरानी होगी कि अमेरिका और ब्रिटेन दुनिया के सबसे पढ़े-लिखे टॉप-5 देशों में शुमार नहीं है। इसका दुनिया के देशों के मानकों को अलग-अलगा आधार पर वर्गीकृत करने वाली संस्था ओईसीडी (OECD) ने खुलासा किया है। संस्था ने इस संबंध में इस साल के लिए रिपोर्ट जारी की है। आइए आपको बताते हैं कि इस संस्था ने कैसे इन दोनों कंट्री का आकलन किया है जिससे उसने दावा किया कि दुनिया के सबसे पढ़े-लिखे टॉप-5 में अमेरिका और ब्रिटेन शामिल नहीं हैं। संस्था ने ग्राफिक्स के जरिए दस देशों का हवाला दिया है।
यह भी पढ़ें- T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए बुमराह-हर्षल की वापसी, शमी स्टैंडबाय पर
कोई देश कितना एजुकेटेड है इसके लिए ओईसीडी संस्था अलग-अलग देशों को अपने आधार के मानकों पर परखा है। इस दौरान संस्था ने जांचा कि 25 से 64 साल के उस देश के लोगों की डिग्री और वोकेशन (Degree and Vocation) प्रोग्राम क्या है। इसी आधार पर संस्था ने एक लिस्ट भी तैयार कर ली। संस्था की रिपोर्ट में सामने आया कि इस फेहरिस्त में पहले पायदान पर कनाडा है। वहीं रूस दूसरे नंबर पर आया। इसके अतिरिक्त जापान ने तीसरा स्थान लिया। इनका स्कोर 60 से 52 फीसदी तक रहा। इसी प्रकार अमेरिका और इजरायल के मुकाबले 50.7 फीसदी स्कोर के साथ साउथ कोरिया पांचवे पायदान पर है। ऑर्गेनाइजेशन फॉर इकोनॉमिक को-ऑपरेशन एंड डेवलपमेंट की रिपोर्ट में अमेरिका और इजरायल दोनों 50.1 फीसदी के स्कोर के साथ छठे पायदान पर रहा। इसी प्रकार 49. 9 स्कोर के साथ आयरलैंड (Ireland) आठवें पायदान पर है और 49.9 स्कोर पाने के बाद युनाइटेड किंगडम 9वें नंबर रहा। इसी प्रकार 49.9 स्कोर के साथ आयरलैंड आठवें पायदान पर है और 49.9 स्कोर पाने के बाद यूनाइटेड किंगडम 9वें नंबर पर रहा। वहीं इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया दसवें स्थान पर रहा।