-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2022/09/chandigarh1-1.jpg)
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी वीडियो मामला: रात दो बजे खत्म हुआ छात्रों का धरना, 6 दिन पढ़ाई बंद
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में छात्राओं के वीडियो वायरल प्रकरण पर देर रात तक हंगामा चलता रहा। हालांकि हफ्ते भर के लिए यूनिवर्सिटी बंद कर दी गई है। देर रात करीब डेढ़- दो बजे प्रदर्शन समाप्त हो गया। छात्रों की मांगे मान ली और डीसी और आईजी की मौजूदगी में सभी मांगों पर सहमति बन गई। सूत्रों के मुताबिक छात्रों ने पुलिस और यूनिवर्सिटी प्रशासन से शनिवार रात हुए मामले की पारदर्शी जांच, शनिवार को हुए लाठीचार्ज की जांच, अस्पताल में भर्ती स्टूडेंट्स को मुआवजा देने, गर्ल्स हॉस्टल का टाइम 8:30 से बढ़ाकर 9:30 बजे तक करने और हॉस्टल के सभी वॉर्डन बदलने की मांग रखी थी। इस मामले में अब तक तीन आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। वीडियो बनाने वाली लड़की और उसका ब्वॉयफ्रेंड, लड़के का एक दोस्त भी गिरफ्तार किया गया है। इन सभी से आज पूछताछ होनी है।
यह भी पढ़ें- चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी मामला: हिमाचल पुलिस ने दो युवकों को किया गिरफ्तार; रोहड़ू और ढली से धरे
इस मामले से सहमी लड़कियों ने हॉस्टल खाली करने शुरू कर दिए हैं। उनके माता-पिता सुबह ही बेटियों को लेने पहुंच गए।दोनों पक्षों की ओर से स्टूडेंट्स को सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। रविवार को पूरा दिन यह बात सुर्खियों में रही कि हास्टल की कुछ आहत हुई युवतियों ने खुदकुशी का प्रयास किया है। यूनिवर्सिटी प्रबंधन और पुलिस किसी छात्रा द्वारा खुदकुशी करने की बात को निराधार बताता रहा। वहीं एक बेहोश युवती को एंबुलेंस में लेकर जाने की वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुई। लेकिन उस के बारे में कहा गया कि छात्रा बेहोश हुई थी। एंबुलेंस में ले जाई गई छात्रा के स्वास्थ्य को लेकर सवाल उठा रहे थे। इस पर यूनिवर्सिटी के प्रबंधकों ने प्रदर्शन पर बैठे विद्यार्थियों से कहा कि जिस युवती को जस्टिस दिलाने के लिए वे विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं वह बिल्कुल स्वस्थ है। इसके बाद छात्रा को मौके पर बुलाया गया और उसने अपना पक्ष सबके सामने रखा। इस पर छात्रों की भीड़ से आवाजें आईं कि यह स्टेटमेंट छात्रा पर दबाव बनाकर दिलवाई जा रही है।