-
Advertisement
ऊना में ईडी की रेड: जांच में 35 करोड़ के अवैध खनन का हुआ खुलासा
ऊना। हिमाचल के ऊना (Una) जिला में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) (Enforcement Directorate) ने पिछले दिनों ऊना (Una) जिला में तीन जगह की छापेमारी में कई बड़े खुलासे किए हैं। शुक्रवार को ईडी ने बताया कि शुरूआती जांच में ऊना जिला में कुछ स्टोन क्रैशर और संबंधित इकाइयों ने 35 करोड़ के अवैध खनन (Illegal Mining) का खुलासा हुआ है। प्रवर्त्तन निदेशालय ने शुक्रवार को बताया कि पिछले दिनों स्वान नदी क्षेत्र में अवैध खनन को लेकर ऊना के अलावा पंजाब और हरियाणा में कई स्थानों पर रेड (Raid) की थी। इस दौरान मोहाली (पंजाब) और पंचकुला (हरियाणा) में लखविंदर सिंह स्टोन क्रैशर (Stone Crusher), मानव खन्ना, नीरज प्रभाकर, विशाल उर्फ विक्की और अन्य के परिसरों में छापे मारे गए थे।
यह भी पढ़ें:अवैध शराब विक्रेताओं पर आबकारी विभाग की कार्रवाई, नकली होलोग्राम, लेबल व कॉर्क किए ज़ब्त
छापेमारी में अवैध गतिविधियों में कथित रूप से शामिल कुछ आरोपियों के खिलाफ की गई इस कार्रवाई में ठोस दस्तावेज तथा बिना हिसाब-किताब के 15.37 लाख रुपए जब्त किए थे। ईडी के अनुसार ऊना जिला में बड़े पैमाने पर अवैध खनन हो रहा है। इसमें नदी के तल से रेत के अवैध खनन के साथ ही खदानों से पत्थरों का खनन भी शामिल था। इस अवैध खनन से जहां राज्य सरकार को राजस्व का चुना लग रहा है। वहीं पर्यावरण को भी काफी नुकसान हो रहा है। उन्होंने बताया कि ऊना पुलिस (Una Police) ने पिछले साल अवैध खनन मामले में एफआईआर (FIR) दर्ज की थी। जिसके आधार पर ही पिछले दिनों कई स्थानों पर छापेमारी की गई और रिकार्ड जब्त किया गया। जांच करने पर पता चला है कि करीब 35 करोड़ रुपए का अवैध खनन हुआ है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group