-
Advertisement
गुलाम नबी आजाद ने की नई पार्टी के नाम की घोषणा, झंडा भी किया लॉन्च
पूर्व कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने अपनी नई पार्टी के नाम की घोषणा कर दी है। गुलाम नबी आजाद ने अपनी नई पार्टी का नाम ‘डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी‘ रखा है। इसी के साथ उन्होंने अपनी पार्टी का झंडा भी लॉन्च किया है।
यह भी पढ़ें- ED में बनना चाहते हैं ऑफिसर, इतनी मिलती है सैलरी, जानें पूरा प्रोसेस
बता दें कि गुलाम नबी आजाद ने इसी साल 26 अगस्त को कांग्रेस (Congress) से इस्तीफा दिया था। इसके बाद उन्होंने कहा था कि वो जल्द अपनी नई पार्टी की घोषणा करेंगे। उन्होंने जनता से पार्टी के नाम के लिए सुझाव भी मांगे थे। वहीं, श्रीनगर दौरे के समय उन्होंने समर्थकों के साथ पार्टी के नाम को लेकर मंथन किया और इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करके नई पार्टी की घोषणा कर दी।
गुलाम नबी आजाद ने कहा कि झंडे का पीला रंग रचनात्मकता, एकता और विविधता को दर्शाता है। वहीं, सफेद रंग शांति और नीला रंग स्वतंत्रता, खुले विचार, कल्पना और सागर की गहराई से आकाश की ऊंचाई तक को दिखाता है। उन्होंने कहा कि लोगों ने उर्दू, संस्कृति और हिंदी में नाम सुझाए थे। हालांकि, वे ऐसा नाम चाहते थे, जिसमें डेमोक्रेटिक, शांति और स्वतंत्र तीनों बाते हों।
फिलहाल, गुलाम नबी आजाद बीते कल ही श्रीनगर (Srinagar) पहुंचे हैं और अब वे मंगलवार तक यहीं रहेंगे। इसके बाद फिर वे दिल्ली जाएंगे। गौरतलब है कि गुलाम नबी आजाद ने कहा था कि उनकी पार्टी में धर्म निरपेक्ष लोग ही शामिल हो सकते हैं। उन्होंने कहा था कि उनकी पार्टी की विचारधारा आजाद होगी।